दिल्ली। देश भर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से मचे हाहाकार के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने तेल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर 1.50 रुपए कम कर दिए गए हैं। इसके आदेश आज जारी कर दिए जाएंगे। इससे पेट्रोल-डीजल पर करीब 2.50 रुपए तक की राहत मिलेगी। इस कटौती में रेवेन्यू विभाग को 1.50 रुपये और OMC को एक रुपये वहन करना होगा| केंद्र सरकार के ऐलान के बाद सीधे तौर पर मध्य प्रदेश में भी इसका फायदा मिलेगा, वहीं राज्य सरकार भी वेट में कटौती कर सकती है।
केंद्र सरकार पर तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर दबाव बढ़ रहा था। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सरकार पर दबाव बढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि हमने वैट घटाने के लिए राज्य सरकार से कहा है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर अभी 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम में इस कटौती से केंद्र सरकार के खजाने पर 10 हजार 500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। हम राज्य सरकारों को भी तेल पर वैट घटाने के लिए कहेंगे। जिससे पेट्रोल और डीजल पर करीब 5 रुपए तक की राहत उपभोक्ताओं को मिल सके। राज्यों से कहा जा रहा है कि केन्द्र की 2.50 रुपये की कटौती की तर्ज पर सभी राज्य भी 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती को प्रभावी करें। यह काम राज्यों के लिए आसान है, वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकारों का एडवैलोरम टैक्स है, राज्यों का औसत 29 फीसदी है। इसलिए कच्चा तेल का दाम बढ़ने पर राज्यों को अधिक इजाफा होता है. वहीं केन्द्र की कमाई स्थिर रहती है।