भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज पार्टी के संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत भोपाल की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. स्नेहा चौबल के निवास पहुँचकर उनसे कमल शक्ति संपर्क किया। इस अवसर पर डॉ. स्नेहा चौबल के पति डॉ. सी.सी. चौबल भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. सहस्त्रबुद्धे ने चौबल दंपत्ति को भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों एवं विचारधारा से संबंधित साहित्य भेंट किया। डॉ. चौबल ने डॉ. सहस्त्रबुद्धे का आत्मीय स्वागत किया और विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। संपर्क के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर आदि उपस्थित थे।