मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरयावली में मंच सभा संबोधित करते हुए गौ मंत्रालय का गठन करने की घोषणा की। उन्होंने विद्यासागर महाराज की चरण वंदना करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश मे गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए अलग से गौ मंत्रालय बनेगा और अभ्यारण खोले जाएंगे और गौशाला भी खुलेंगी ताकि गौ माता की बेहतर सेवा हो सके।
किसानों को पूरा दाम और गरीबों का कल्याण होगा
मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिया जाएगा, उन्होंने भावांतर योजना गेहूं के भुगतान में रू.200 क्विंटल की वृद्धि सोयाबीन के भाव चैहान सो रुपए क्विंटल की घोषणा का जिक्र किया। उन्होंने कहा किसान अपने हिसाब से सोयाबीन मंडियों में भेज सकेगा जिस भाव भी सोयाबीन बिकेगी उसके ऊपर रू.500 प्रति क्विंटल का भुगतान होगा। उन्होंने गरीबों के कल्याण का भी जिक्र करते हुए कहा कि संबल योजना प्रदेश में गरीबों का बल बन गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना बिजली बिल माफी योजना का भी उन्होंने विस्तार से जिक्र किया