प्रदेश अध्यक्ष ने छतरपुर में घर-घर जाकर योजना की पात्र बहनों को सौंपे स्वीकृति पत्र
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में जो अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभ पात्र व्यक्तियों को देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत छतरपुर में भी लाडली बहना योजना की पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र दिये गए हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने छतरपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 35 के लाडली बहना योजना की पात्र बहनों को घर-घर पहुंचकर स्वीकृति पत्र सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कही। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जिन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, उनमें प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाख बहनों को स्वीकृति पत्र देने का ऐतिहासिक अभियान हाथ में लिया है। इस योजना की पात्र बहनों को आज उनके घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र वितरित किए हैं। एक विकलांग बहन को भी उनके घर जाकर स्वीकृति पत्र दिया है। इन सभी बहनों के खातों में 10 तारीख से 1000 रूपए प्रतिमाह डाले जाएंगे। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी बहनों को इस योजना का लाभ मिले। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले 8 दिनों में घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र बांटें एवं बहनों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने छतरपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 35 के लाडली बहना योजना की पात्र बहनें श्रीमती राजाबाई रैकवार, श्रीमती सुलेखा सेन, श्रीमती भावना रैकवार, श्रीमती शीला पाठक, श्रीमती रामदेवी चौरसिया, श्रीमती रानी तिवारी, श्रीमती जानकी रजक, श्रीमती लक्ष्मीबाई विश्वकर्मा, श्रीमती मीरा तिवारी के घर पहुंचकर स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह, विधायक श्री प्रद्युमन सिंह लोधी, श्री राजेश शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, पूर्व विधायक श्री उमेश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री श्री सुरेन्द्र चौरसिया, श्री अरविन्द पटेरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।