पन्ना गौरव दिवस बना विकास पर्व, प्रदेश सरकार ने जिले को दी करोड़ों की सौगातें

मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने पन्ना गौरव दिवस समारोह में शामिल होकर दी पन्नावासियों को शुभकामनाएं

पन्ना। बुंदेलखंड के गौरव महाराजा छत्रसाल की जयंती पर पन्ना का गौरव दिवस सोमवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित रहे। अतिथि नेताओं ने इस अवसर पर पन्ना जिले को कई सौगातें दीं और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री तोमर एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने नागरिकों को महाराजा छत्रसाल की जयंती एवं गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं।

पन्ना जिले में करोड़ों रूपए के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
महाराजा छत्रसाल की जयंती पर आयोजित पन्ना का गौरव दिवस स्थानीय नागरिकों के लिए विकास पर्व बन गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने 178 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 14 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 5 करोड़ 45 लाख 93 हजार रूपए के 6 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, वहीं 173 करोड़ से अधिक के 8 विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया गया। अतिथि नेताओं ने ग्राम सड़क योजना में अजयगढ़-कुंवरपुर-राजापुर मार्ग, करहिया से डुबकी मार्ग और कल्याणपुर से सरकोहा मार्ग सहित नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक 3, 11 एवं 18 के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके बाद छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में ग्राम बहिरवारा-रतनपुर सड़क, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ में पब्लिक हेल्थ यूनिट, महेन्द्र भवन पैलेस पन्ना का हेरिटेज होटल के रूप में उन्नयन कार्य, अमृत 2.0 के तहत जलप्रदाय योजना एवं वॉटर बाडी रिजूविनेशन के विकास कार्य, सकरिया स्थित हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण एवं उड़ान ट्रेनिंग अकादमी के कार्य तथा श्री जुगल किशोर इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन भी किया।

लक्ष्मीपुर में हुआ कृषि महाविद्यालय का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पन्ना के गौरव दिवस कार्यक्रम के उपरांत लक्ष्मीपुर पहुंचे। यहां नवीन कृषि महाविद्यालय भवन के लिए भूमिपूजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महाविद्यालय भवन के साथ छात्रावास बनाए जाने की बात कही। बंगाली समाज के लोगों को पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाने की घोषणा की। साथ ही अमहाई में आदिवासी बस्ती में रहने के लिए जमीन देने एवं लक्ष्मीपुर में मंगल भवन बनाने की बात कही। उसके पश्चात सभी नेतागण गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।

खजुराहो-सीधी रेल लाइन पर बनेगा पन्ना रेलवे स्टेशन

पन्ना के नागरिकों को एक और बड़ी सौगात पन्ना रेलवे स्टेशन के शिलान्यास के रूप में मिली। ग्राम जनकपुर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री कमल पटेल, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, रामकिशोर कांवरे सहित पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह समारोह में दिया वर-वधुओं को आशीर्वाद
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश शासन के मंत्री श्री कमल पटेल ने कुंआताल में मां कंकाली देवी के पूजन अर्चन कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उसके पश्चात कुआँताल कंकाली देवी मंदिर प्रांगण में 142 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और परिजनों को बधाई दी। इस दौरान पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह, रामकृष्ण कुसमरिया, जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया, विधायक प्रहलाद लोधी भी उपस्थित थे।