मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में जल निगम संचालक मंडल की पन्द्रहवीं बैठक संपन्न हुई। श्री चौहान ने बैठक में कहा कि योजना के निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जायें। उन्होंने कार्यों की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिये। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती कुसुम महदेले और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में बताया गया कि जल निगम द्वारा 48 समूह जल प्रदाय योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें से 1042 करोड़ रुपये की 16 योजनाएं पूर्ण हो गई हैं। पूर्ण योजनाओं से 694 गांवों की 9 लाख जनसंख्या को स्वच्छ नल-जल उपलब्ध हो रहा है। कुल 3 हजार 59 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 32 समूह नल-जल प्रदाय योजनाएं निर्माणाधीन हैं। योजनाओं से 2 हजार 478 गांवों की 30 लाख आबादी लाभान्वित होगी। बैठक में जानकारी दी गई कि एन.डी.बी. अंतर्गत 3 हजार 467 गांवों की 33 लाख जनसंख्या के लिये कुल 4 हजार 512 करोड़ रुपये लागत की 9 योजनाएं स्वीकृत हैं। स्वीकृत परियोजनाओं में से 5 निर्माणाधीन हैं। शेष 4 परियोजनाएं निविदा प्रक्रिया में हैं। निर्माणाधीन योजनाओं में सतना-बाणसागर, पावई बांध, कुंडालिया, मोहनपुरा एवं पहाड़गढ़ शामिल हैं। निविदा प्रक्रिया अंतर्गत योजनाओं में पयाली, बायामा, कंदेला और गढ़ाकोटा शामिल हैं। |