इंदौर। बोहरा समाज के वाअज (प्रवचन) में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आए। यहां माणिकबाग स्थित सैफी मस्जिद में समाज के 53वे धर्मगुरु सैयदना साहब के साथ समाजजनों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आप लोगो के बीच आना नया अनुभव है, इस दौरान उन्होंने इमाम हुसैन साहब की क़ुरबानी को याद किया।
पीएम ने कहा कि इंदौर सफाई में नंबर एक आया है इसमें बोहरा समाज का बड़ा योगदान है। साथ ही उन्होंने व्यापर में अनुशासन और सामाजिक कार्यों के लिए बोहरा समाज की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी भी दी।
इस कार्यक्रम में मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सैयदना साहब से बहुत कुछ सिखने को मिला है। सीएम ने कहा कि इंदौर सौभाग्यशाली है कि सैयदना साहब और पीएम यहां आये।