पार्टी के खिलाफ जाने वालों से मेरा कोई नाता नहीं – शिवराजसिंह चौहान



– मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंडलेश्वर में महेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र आर्य के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया
खरगोन। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराजसिंह चौहान ने महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मंडलेश्वर में पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र आर्य के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, कोई इनके झांसे में मत आना। भाजपा मेरी राजनीतिक मां हैं और इसके खिलाफ जाने वालों से मेरा कोई नाता नहीं है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया रविवार को मंडलेश्वर बस स्टैंड पर हुई मुख्यमंत्री श्री चौहान की आमसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान, सांसद सुभाष पटेल, प्रत्याशी भूपेंद्र आर्य सहित अनेक पदाधिकारी मंचासीन थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद किया है तो कांग्रेस ने किया है। मुख्यमंत्री ने टीवी चैनल पर आ रहे कांग्रेस के विज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेसियों को मुझपे गुस्सा आता है, वो इसलिए आता है क्योंकि उन्होंने हमें टूटी-फूटी सड़कें दी थी और हमने पक्की सड़कें बनवा दी। कांग्रेस ने एक सूखा मध्यप्रदेश दिया था और हमने भरपूर पानी दे दिया है। कांग्रेस ने अंधेरे का मध्यप्रदेश दिया था और हमने बिजली से रोशन कर दिया। इसलिए कांग्रेसियों को मुझपे गुस्सा आता है। जितना पैसा मैंने किसान के खाते में डाला उतना पैसा कभी कांग्रेस ने नहीं डाला, 18 प्रतिशत ब्याज दर को जीरो प्रतिशत मैंने कर दिया। कांग्रेस कहती थी गरीबी हटाओ लेकिन कभी नहीं हटाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अब मामा-भांजे के संबंध से भी जलन होने लगी है। पहले मामा को गाली देते थे अब मेरे भांजे-भांजियों को भी गाली देने लगे हैं। कांग्रेस शिक्षकों पर भी झूठे आरोप लगाने लगी है वो कहती है कि शिक्षक पैसे लेकर बच्चों को पास करते हैं। मेरे भांजे-भांजियों का अपमान सहन नहीं होगा राहुल गांधी। मेरी माता-बहनों का सम्माम सबसे ऊपर है, जो गलत काम करेगा उसको फांसी पर लटका दिया जाएगा। कक्षा 12वीं में अच्छे अंक वालों को स्कूटी दी जाएगी। उसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आरक्षण से जुड़ी एक बात कहीं कि एसटी, एससी, सामान्य, पिछड़ा सभी मेरे जिगर के टुकड़े हैं, इनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा, सबकी फीस मामा भरेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रत्याशी भूपेंद्र आर्य को वोट देने का आह्वान किया और क्षेत्र के विकास का भरोसा दिया। सभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत छाजेड़, महामंत्री महेंद्र यादव, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रितेश पाटीदार, महेश्वर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गुलाबचंद पाटीदार, मंडल अध्यक्ष लोकेश मंडलोई महेश्वर, मनोहर पाटीदार करही, बहादुरसिंह पटेल बलवाड़ा, महामंत्री डॉ. देवेंद्र पाटीदार, लक्ष्मण पंडित, करही नपध्यक्ष आशा प्रेमचंद वासुरे, महेश्वर जनपद अध्यक्ष आशा राकेश वर्मा, वरिष्ठ नेता भूपेंद्र जैन, सतीश मोयदे, भूरेसिंह पटेल, डॉ. अखिलेश बर्वे, बलराम पटेल, जयप्रकाश जाट, हरेसिंह चावड़ा, भगवान जाट, पुरूषोत्तम पंवार, तरुणा तंवर, नरेंद्र श्रीवास्तव, गजराज यादव, मंजूला मेवाड़े, विवेक जैन, चैतन्य पटवारी, विष्णु यादव आदि उपस्थित थे।