कांग्रेस का एक मात्र काम है समाज में नफरत फैलाना – श्री अमित शाह



चुरहट। कांग्रेस का एक मात्र काम है समाज में नफरत फैलाना, मैंने मध्य प्रदेश के कोने-कोने में भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता के दिल में प्यार ही प्यार देखा है और जहां प्यार हो वहां समाज में नफरत पैदा करने वाली कांग्रेस पार्टी की कोई जगह हो ही नहीं सकती।