भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों में सभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने दी।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे शहडोल एवं शाम 05.05 बजे ग्वालियर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 18 नवंबर को प्रधानमंत्री 3.15 बजे छिंदवाड़ा और 6.15 बजे इंदौर में, 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे झाबुआ और 4.05 बजे रीवा में, 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंदसौर और 3.35 बजे छतरपुर में तथा 25 नवंबर को 3.25 बजे विदिशा और शाम 6 बजे जबलपुर जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।