पूर्व विधानसभा में श्री अंचल सोनकर ने किया जनसंपर्क


जबलपुर। पूर्व विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी श्री अंचल सोनकर ने शनिवार को शीतलामाता मंदिर से अपना जनसंपर्क प्रारंभ करते हुए शीतलामाई वार्ड के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। श्री सोनकर ने क्षेत्र में हुए विकासकार्यो और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए पुनः जनता से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, नरेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र राजपूत, आशा करोसिया, प्रमोद चौबे, रमेश प्रजापति, जयपाल गोग्या, भरत मंगलानी, कल्लू बाबा, दुर्गा उपाध्याय, माया बमनेल, सुमित सिंह, मिलन प्रजापति, कमलेश राजन, सुधा उपाध्याय, योगेश लोखंडे, मुकेश बिरहा, विवेक गुप्ता, अशोक यादव, धीरज आनंद, राजबलि चौधरी, विजय रजक, देवेन्द्र ठाकुर, दीपक राजपूत आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। चितरंजन वार्ड में जनसंपर्क आज : – भाजपा प्रत्याशी श्री अंचल सोनकर आज रविवार 11 नवम्बर को प्रातः 10 बजे चितरंजन वार्ड में जनसंपर्क करेंगे।